बरेली

बाथरूम में नहाने गई दामिनी, अंदर जाते ही हुआ धमाका, दरवाजा तोड़ते ही उड़े सबके होश

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दुल्हन की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से मौत हो गई। शादी के 5 दिन बाद हुए इस हादसे ने पूरे घर में कोहराम मच गया।

बरेलीNov 29, 2024 / 03:53 pm

Swati Tiwari

 Bareilly News: शादी के पांच दिन बीत चुके थे। दुल्हन के हाथों से अभी मेहंदी नहीं उतरी थी। शादी की कई रस्में अभी निभाई जा रही थी। हर दिन की तरह वह सुबह उठकर अपने काम करने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गई। अंदर जाने के काफी देर बाद तक वह बाहर नहीं आई। अंदर से कुछ जवाब न आने पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ते ही घरवालों के होश उड़ गए। दुल्हन नीचे जमीन पर बेहोश पड़ी थी। 

शादी के पांच दिन बाद हुआ हादसा

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दीपक की शादी 22 नवंबर के दिन बुलंदशहर निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी से हुई थी। शादी के बाद वह काफी खुश थी। पड़ोस की महिलाएं दुल्हन की मुंह दिखाई करने आ रहे थे। बीते बुधवार को दुल्हन बाथरूम में नहाने गई। काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो पति ने दोबारा आवाज लगाई। अंदर से कुछ जवाब न मिलने पर सब लोग घबरा गए। परिवार वालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। 
यह भी पढ़ें

पति का शव देख लगा सदमा, कुछ ही घंटों में पत्नी ने भी त्याग दिए प्राण, एक साथ उठी अर्थियां

जमीन पर पड़ी थी दामिनी 

दामिनी फर्श पर नीचे पड़ी हुई थी और गीजर क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा था। परिजनों ने महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिसवालों ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुरलवालों ने इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को दी। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया और शहनाई की गूंज की जगह अब रोने -चीखने की आवाजें सुनाई देने लगी। 

Hindi News / Bareilly / बाथरूम में नहाने गई दामिनी, अंदर जाते ही हुआ धमाका, दरवाजा तोड़ते ही उड़े सबके होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.