कोरोना महामारी के दौरान किया लाखों लोगों की मदद
सोनू सूद ने याद किया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने करीब साढ़े सात लाख प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि इस कार्य ने उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से बेहद मजबूत बना दिया।
मुंबई तक का सफर और संघर्ष की कहानी साझा की
अभिनेता सोनू सूद ने कहा, “हैसियत आसमान की तरह होनी चाहिए, क्योंकि जमीन कितनी भी महंगी हो, कोई न कोई उसे खरीद लेता है।” उन्होंने बताया कि पंजाब से मुंबई तक के सफर में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी शुरुआती संघर्षों, फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने और सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म “फतेह” का जिक्र करते हुए कहा कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी।
TEDx सीजन-3 में दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित TEDx सीजन-3 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपने विचार साझा किए।
इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में शामिल हुए:
सोनू सूद – बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी
श्रीकांत बोल्ला – वोल्ट इंडस्ट्रीज के संस्थापक एवं उद्यमी
सोनू शर्मा – इंडिया ग्रुप के संस्थापक, नेटवर्क मार्केटिंग विशेषज्ञ और मोटिवेशनल स्पीकर
उमेश गौतम – विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और बरेली के मेयर
इन वक्ताओं ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की कहानियां सुनाकर छात्रों को प्रेरित किया।
‘फतेह’ के शो में पहुंचे सोनू सूद, फैंस हुए रोमांचित
गुरुवार को फीनिक्स मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में सोनू सूद की नई फिल्म ‘फतेह’ का शो चल रहा था। अचानक थिएटर में उनकी मौजूदगी से दर्शक रोमांचित हो गए। अपने पसंदीदा अभिनेता को सामने पाकर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं और उत्साह से उनका स्वागत किया। फैंस ने सोनू सूद के साथ सेल्फी और रील्स बनाने का मौका नहीं छोड़ा। अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों के साथ खुलकर बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाईं। दर्शकों ने उनकी सादगी और ज़मीन से जुड़े स्वभाव की जमकर तारीफ की।
“सोनू सूद सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि रियल हीरो हैं” – फैंस
थिएटर में मौजूद एक फैन ने कहा, “सोनू सूद सिर्फ पर्दे पर हीरो नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी वे एक सच्चे हीरो हैं।” वहीं, एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “उनकी सादगी और लोगों की मदद करने का जज़्बा उन्हें सबसे अलग बनाता है।”