scriptभाजयुमो ने फूंका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला, विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी | Patrika News
बरेली

भाजयुमो ने फूंका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला, विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी

सोमवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है। भाजपा ने राहुल के बयान को ‘हिन्दू विरोधी’ बता कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बरेलीJul 02, 2024 / 08:20 pm

Avanish Pandey

चौकी चौराहे पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूंका पुतला।

बरेली। सोमवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है। भाजपा ने राहुल के बयान को ‘हिन्दू विरोधी’ बता कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए भाजपा सांसदों की तरफ इशारा कर कहा था, “आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं”, बस राहुल गांधी के इसी बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर ब्रजक्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रलक्ष्मीकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष मुकेश राजपुत, महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में मंगलवार को बरेली शहर के चौकी चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया। उन्होंने उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की।
हिंदू समाज है सहिष्णु
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि यह देश हिंदुओं का था। लेकिन सदा से यहां अनेक धर्मों का स्वागत किया है। हमारे देश की संस्कृति सभी धर्म का सम्मान करना सिखाती है। यह जानते हुए भी राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी संसद में खड़े होकर इस तरह की उजूल फिजूल बोलना बंद करें। इस पर कार्यकर्ता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को सनातन और भारत का अपमान बताते हुए उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
यह कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर सुमित सैनी, राहुल गुप्ता, रजत भसीन, मुकुल अग्रवाल, द्रोणाचार्य, अमन, ऋषभ बेनीवाल, आशीष पांडे, राजवीर मौर्य, नीतेश मौर्य, दीपक चौहान, ऋषभ शर्मा, मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Hindi News/ Bareilly / भाजयुमो ने फूंका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला, विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो