scriptबाइक सवार बदमाशों ने महिला अधिवक्ता के घर बरसाईं गोलियां, भाई के लगी गाेली, दो अन्य घायल, जाने वजह | Bike riding miscreants fired bullets at the house of a woman advocate, her brother got shot, two others got injured, know the reason | Patrika News
बरेली

बाइक सवार बदमाशों ने महिला अधिवक्ता के घर बरसाईं गोलियां, भाई के लगी गाेली, दो अन्य घायल, जाने वजह

बारादरी क्षेत्र में शाम 7 बजे करीब एक महिला अधिवक्ता के घर पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। जिसमें अधिवक्ता के भाई के गोली लगी है।

बरेलीDec 08, 2024 / 09:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र में शाम 7 बजे करीब एक महिला अधिवक्ता के घर पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। जिसमें अधिवक्ता के भाई के गोली लगी है। वहीं दो लोग लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुरानी रंजिश में की गई फाइरिंग

बारादरी के जोगी नवादा की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता के भाई प्रेमपाल राठौर की पड़ोसी सौरभ और टिंकू से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में रविवार शाम सौरभ और टिंकू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्रेमपाल पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसमें प्रेमपाल के गोली लग गई, और रजत व सूरज गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकरी जुटाने में लगी है।

फाइरिंग के बाद आरोपी फरार, तलाश शुरु

बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जोगीनवादा के सौरभ और टिंकू पर एफआईआर दर्ज कर ली है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / बाइक सवार बदमाशों ने महिला अधिवक्ता के घर बरसाईं गोलियां, भाई के लगी गाेली, दो अन्य घायल, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो