बरेली

Bareilly Road Accident: एंबुलेंस और कैंटर की भीषण टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

Bareilly Road Accident: दिल्ली के निजी अस्पताल से मरीज लेकर पीलीभीत जा रही एंबुलेंस मंगलवार सुबह एक कैंटर (मिनी ट्रक) में घुस गई। इस भीषण हादसे में एम्बुलेंस में बैठे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बरेलीMay 31, 2022 / 12:32 pm

Jyoti Singh

जिले में सुबह के समय हुए भी षण सड़क हादसे में सात लोगों की र्ददनाक मौत हो गई है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है। बताया जाता है कि हादसा जिले के फतेहगंज थाना इलाके में नेशनल हाईवे के शंखा पुल के पास हुआ। यहां एक एम्बुलेंस और कैंटर गाड़ी में टक्कर हो गई। जिससे एम्बुलेंस में बैठे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: मकान और नौकरी का लालच देकर करवाया जा रहा था धर्म परिवर्तन, पोल खुली तो जानें क्या हुआ

हादसे में सात लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के निजी अस्पताल से मरीज लेकर पीलीभीत जा रही एंबुलेंस मंगलवार सुबह एक कैंटर (मिनी ट्रक) में घुस गई। इस भीषण हादसे में एम्बुलेंस में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल पीलीभीत के रहने वाले हैं। उधर, राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने सभी सात लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
घटना के शिकार बने लोगों की शिनाख्त पूरी

पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त हो गई है। एंबुलेंस का ड्राइवर भोजीपुरा थाना इलाके के रामपुरा गांव निवासी मेहंदी हसन है। बताते है कि सुबह में ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। इसके चलते एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर में घुस गई। इससे हादसा हो गया। वहीं मृतकों में खुर्शीद (50), उसकी पत्नी समीरन (45), बेटा आरिफ (19), बहन सगीर बानो (53), भतीजा मोहम्मद जफर (20), समीरन की बहन नसरीन (23) और भोजीपुरा निवासी चालक मेहंदी खान (32) शामिल हैं। सभी मृतक थाना विलसंडा के गांव पहाड़ गंज के हैं।
ये भी पढ़ें: मौलाना मदनी के ‘इस्लाम पसंद नहीं तो मुल्क छोड़ों’ वाले बयान पर महंत नारायण गिरी ने लगाई लताड़, बोले…

सीएम योगी ने जताया दुख

पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को शकील खां पुत्र मजीद खां निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत द्वारा दी गई थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने जाम न लगे इसलिए एक लाइन बंद कर दूसरी लाइन से यातायात निकाला। घटना स्थल पर एडीजी और एसएसपी पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Hindi News / Bareilly / Bareilly Road Accident: एंबुलेंस और कैंटर की भीषण टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.