डीएम होंगे प्रभारी प्रवेश पत्र दो प्रतियों में डाउनलोड कर उसमे फोटो चस्पा कर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। जिन अभ्यर्थियों फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होंगे उन्हें आवेदन में लगाए गए दो फोटो अतिरिक्त ले जाने होंगे। सभी जिलों में रजिस्ट्रार को नोडल अफसर और एक प्राध्यापक को नोडल कोआर्डीनेटर बनाया गया है। सभी जिलों में डीएम या उनके द्वारा नामिल अफसर को प्रभारी बनाया जाएगा।
कहाँ कितने केंद्र
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आगरा में 91, अलीगढ़ में 37,अयोध्या में 50,आजमगढ़ में 75,गाजियाबाद में 52, गोरखपुर में 100,जौनपुर में 72, झांसी में 35, कानपुर में 92, मेरठ में 99, मुरादाबाद में 70, बरेली में 71 लखनऊ में 145, वाराणसी और प्रयागराज में 130-130 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आगरा में 91, अलीगढ़ में 37,अयोध्या में 50,आजमगढ़ में 75,गाजियाबाद में 52, गोरखपुर में 100,जौनपुर में 72, झांसी में 35, कानपुर में 92, मेरठ में 99, मुरादाबाद में 70, बरेली में 71 लखनऊ में 145, वाराणसी और प्रयागराज में 130-130 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.