बरेली

एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, बरेली में आईटीआई अधिकारी चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एंटी करप्शन की टीम ने सरकारी टैबलेट बांटने के नाम पर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते एक आईटीआईआई के कारपेंटर ट्रेड को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बरेलीJan 03, 2025 / 05:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। एंटी करप्शन की टीम ने सरकारी टैबलेट बांटने के नाम पर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते एक आईटीआई के कारपेंटर ट्रेड को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

टैबलेट दिलाने के बदले मांगी रिश्वत

एंटी करप्शन इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि किला में स्वालेनगर के रहने वाले यतेंद्र पाल ने बताया कि आईटीआई बरेली में एसर टैबलेट के वितरण के लिए उनसे चार हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी।
यतेन्द्र पाल ने आईटीआई बरेली से कारपेंटर ट्रेड में शिक्षा प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छात्रों को एसर टैबलेट वितरित किए जा रहे थे। इस प्रक्रिया में टैबलेट दिलाने के बदले अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता ने 4,000 रुपये की मांग की।

आईटीआई बरेली के कमरे में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने ट्रैप लगाकर अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को आईटीआई बरेली के कमरे में 12 बजे दिन में रिश्वत की रकम लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। एंटी करप्शन सीओ यशपाल ने बताया कि शासन की भ्रष्टाचार विरोधी नीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति पर अडिग है, और इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, बरेली में आईटीआई अधिकारी चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.