
Umesh Gautam
बरेली। तमाम चिंतन और मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। भाजपा ने देर रात इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी (Invertis University Bareilly) के चांसलर उमेश गौतम को चुनाव मैदान में उतार दिया है। कुछ स्थानीय नेता उमेश गौतम के टिकट का विरोध कर रहे थे, लेकिन दो बार बरेली के मेयर रह चुके सपा के डॉक्टर आईएस तोमर को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने धाकड़ उमेश गौतम को ही चुना।
पार्टी नेताओं पर मजबूत पकड़ आई काम
अभी उमेश गौतम को भाजपा में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है। पिछला लोकसभा चुनाव वो बसपा के टिकट पर लड़े थे, जिसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और मेयर पद (Mayor Candidate) के लिए आवेदन कर दिया। कम समय में ही उमेश गौतम ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं में अपनी अच्छी पैठ बना ली और ये नेता उमेश से प्रभावित भी थे। यही कारण है कि 37 नेताओं में मेयर पद के लिए पार्टी की पहली पसंद उमेश गौतम ही बने।
नामांकन के तीन दिन शेष
मेयर टिकट को लेकर भाजपा में कुछ इस तरह घमासान मचा हुआ था कि मेयर के प्रत्याशी की घोषणा तब हुई जब नामांकन के महज तीन दिन बचे हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 37 लोगों ने मेयर के लिए आवेदन किया था जिसमें बाद में पांच नाम ही बचे थे। उमेश गौतम टिकट की दौड़ में शुरू से ही नंबर वन बने हुए थे लेकिन कैडर बनाम बाहरी के चक्कर में टिकट की घोषणा नहीं हो पा रही थी। तमाम ऊहापोह, चिंतन और मंथन के बाद बीजेपी ने उमेश गौतम को ही मेयर के लिए सबसे दमदार प्रत्याशी माना।
अन्य दलों से ये है प्रत्याशी
बीजेपी से टिकट घोषित होने के बाद सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ गए है। भाजपा से उमेश गौतम , बसपा से युसूफ जरीवाला, कांग्रेस से अजय शुक्ल , आम आदमी पार्टी से नवनीत अग्रवाल और समाजवादी पार्टी से दो बार के मेयर डॉक्टर आईएस तोमर चुनाव मैदान में हैं।
Updated on:
08 Nov 2017 12:35 pm
Published on:
08 Nov 2017 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
