हथियारों की जांच और पुलिसकर्मियों की परीक्षा
निरीक्षण के दौरान एसपी अंशिका वर्मा ने पुलिसकर्मियों से राइफल और पिस्टल को पूरी तरह खोलने और जोड़ने का अभ्यास करवाया। उन्होंने शस्त्रागार, सीसीटीएनएस, बैरक, बाथरूम, मैस, जनसुनवाई रजिस्टर, माल रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर, गुमशुदगी रजिस्टर, हत्या और बलवा रोकथाम रजिस्टर समेत कई दस्तावेजों का गहन अवलोकन किया।
जनसुनवाई रजिस्टर से शिकायतकर्ताओं को फोन कर किया रियलिटी चेक
निरीक्षण के दौरान एसपी वर्मा ने जनसुनवाई रजिस्टर की भी जांच की और उसमें दर्ज शिकायतकर्ताओं को स्वयं फोन करके उनके मामलों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान कई शिकायतों का समाधान न होने की बात सामने आई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
ऑपरेशन बज्रपात की समीक्षा और थाना प्रभारी की फटकार
एसपी वर्मा ने एसओ अमित कुमार बालियान से ऑपरेशन बज्रपात की प्रगति पर जानकारी ली और कमियां मिलने पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए।
एसएसपी अनुराग आर्य करेंगे निरीक्षण
एसएसपी अनुराग आर्य 22 जनवरी, बुधवार को शाही थाने का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने पूरी व्यवस्था को परखा और कई सुधारात्मक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।