बरेली

सावधान : कहीं आपके पास लोन की बाइक तो नहीं, श्रीराम फाइनेंस के एरिया मैनेजर सहित तीन पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

सावधान कहीं आप भी तो फुल पेमेंट देकर लोन की बाइक नहीं दौड़ा रहे हैं। दरअसल श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर और उनके दो सहयोगियों पर नवाबगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

बरेलीOct 28, 2024 / 10:26 am

Avanish Pandey

बरेली। सावधान कहीं आप भी तो फुल पेमेंट देकर लोन की बाइक नहीं दौड़ा रहे हैं। दरअसल श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर और उनके दो सहयोगियों पर नवाबगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि ये तीनों ग्राहकों से मोटरसाइकिलों का पूरा भुगतान लेने के बावजूद उन्हें कर्ज पर वाहन दे देते थे। यह शिकायत पुलिस के गुप्त नंबर पर की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी के नंबर पर मिली सूचना, नवाबगंज में मुकदमा

नवाबगंज इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने अपराधियों की जानकारी देने के लिए एक गुप्त नंबर जारी किया है। इस नंबर पर सूचना मिली थी कि भोजीपुरा के मैमोर मसीत और जादोंपुर गांव स्थित एक ऑटो सेल्स एजेंसी ने कई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोप लगाया गया कि श्रीराम कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर चंद्रभान गंगवार, शिव सिंह यादव और महेंद्र पाल ग्राहकों से मोटरसाइकिल की पूरी कीमत वसूल कर उन्हें डाउन पेमेंट पर वाहन देकर कर्ज में डाल देते हैं।
गुप्त सूचना मिलने के बाद नवाबगंज पुलिस ने मामले की आंतरिक जांच की, जिससे धोखाधड़ी की सच्चाई सामने आई। इसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

चंद्रभान गंगवार ने शिव सिंह यादव और अन्य के साथ मिलकर एक योजना बनाई। इस योजना के तहत, वे ग्राहकों से 70,000 से 85,000 रुपये तक नकद वसूलते थे और उन्हें आश्वासन देते थे कि यह मोटरसाइकिल का पूरा भुगतान है। लेकिन असल में, वे केवल 10,000 से 30,000 रुपये का डाउन पेमेंट जमा करते थे। इसके बाद ग्राहकों की सहमति पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करवाकर या खुद कर देते थे और श्रीराम फाइनेंस से इन मोटरसाइकिलों पर 80,000 से 85,000 रुपये का कर्ज करा देते थे।
चंद्रभान गंगवार, शिव सिंह यादव, और महेंद्र पाल ने मिलकर यह षडयंत्र रचा और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर अनुचित रूप से लाभ कमाया।

Hindi News / Bareilly / सावधान : कहीं आपके पास लोन की बाइक तो नहीं, श्रीराम फाइनेंस के एरिया मैनेजर सहित तीन पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.