एसएसपी के नंबर पर मिली सूचना, नवाबगंज में मुकदमा
नवाबगंज इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने अपराधियों की जानकारी देने के लिए एक गुप्त नंबर जारी किया है। इस नंबर पर सूचना मिली थी कि भोजीपुरा के मैमोर मसीत और जादोंपुर गांव स्थित एक ऑटो सेल्स एजेंसी ने कई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोप लगाया गया कि श्रीराम कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर चंद्रभान गंगवार, शिव सिंह यादव और महेंद्र पाल ग्राहकों से मोटरसाइकिल की पूरी कीमत वसूल कर उन्हें डाउन पेमेंट पर वाहन देकर कर्ज में डाल देते हैं।गुप्त सूचना मिलने के बाद नवाबगंज पुलिस ने मामले की आंतरिक जांच की, जिससे धोखाधड़ी की सच्चाई सामने आई। इसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उनकी तलाश शुरू कर दी है।