scriptसांवरिया लॉन पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, माफिया के दो होटल भी सील, अब इस रिजार्ट की बारी | Patrika News
बरेली

सांवरिया लॉन पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, माफिया के दो होटल भी सील, अब इस रिजार्ट की बारी

होटल सिटी स्टार के बाद बीडीए और पुलिस की टीम ने डोहरा रोड बने आलीशान सांवरिया लान को ध्वस्त कर दिया। तीन घंटे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान सांवरिया लान के मालिक आदित्य की मां और भाई ने कार्रवाई का विरोध कर हंगामा किया।

बरेलीJun 28, 2024 / 03:51 pm

Avanish Pandey

सांवरिया लॉन को ढाहाता बीडीए का बुलडोजर।

बरेली। होटल सिटी स्टार के बाद बीडीए और पुलिस की टीम ने डोहरा रोड बने आलीशान सांवरिया लान को ध्वस्त कर दिया। तीन घंटे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान सांवरिया लान के मालिक आदित्य की मां और भाई ने कार्रवाई का विरोध कर हंगामा किया। लेकिन टीमों ने उनकी एक न सुनी। फायरिंग कांड में आदित्य और उसका बेटा अविरल उपाध्याय जेल में हैं। बीडीए की टीम ने माफिया राजीव राना के बजरंग ढाबे के पास सिटी स्टार होटल और उसके पार्टनर चांद मियां के सीके वैली होटल को सील कर दिया है।
दबंग की मां और भाई ने की कूदने की कोशिश
डोहरा रोड स्थित सांवरिया मैरिज लॉन का निर्माण बीडीए के मानकों के विपरीत किया गया। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के दौरान आदित्य की मां और भाई पहुंच गए। दोनों ने हंगामा किया। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया। दोनों ने पुलिस की गाड़ी से कूदने की कोशिश की। आदित्य की मां ने आरोप लगाया कि कार्रवाई से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मैरिज लॉन मेरे नाम है। मुझे सामान भी नहीं निकालने दिया। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने एक और रिजार्ट को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है। उसके भी दस्तावेज तलब किये गये हैं। बीडीए के मानकों के खिलाफ रिजार्ट का निर्माण कराया गया है।
बीडीए के मानकों को ताक पर रखकर कराया मैरिज लॉन का निर्माण
22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर गोलीबारी और आगजनी हुई थी। बीच सड़क पर सैकड़ों राउंड फायरिंग से रोड जाम हो गया था। पड़ोस के छत पर टहल रहे एक व्यक्ति के भी गोली लगी थी। शहर में अफरातफरी और दहशत फैल गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा है। गुरुवार को राजीव राना के होटल और मकान पर बुलडोजर चला था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होते ही राना दौड़ा चला आया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

Hindi News/ Bareilly / सांवरिया लॉन पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, माफिया के दो होटल भी सील, अब इस रिजार्ट की बारी

ट्रेंडिंग वीडियो