scriptमाफिया के गुर्गे समेत 21 उपद्रवियों के नाम मुकदमे में खोले, गैंगस्टर, एनएसए की तैयारी | Patrika News
बरेली

माफिया के गुर्गे समेत 21 उपद्रवियों के नाम मुकदमे में खोले, गैंगस्टर, एनएसए की तैयारी

पीलीभीत बाईपास पर रोड पर प्लाट पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड मामले में शामिल आरोपियों पर शिकंजा बढ़ता जा रहा है। मुख्य आरोपी राजीव राना, उसके भाई, बेटे व गुर्गों समेत 26 आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने मुकदमे में 21 और उपद्रवियों के नाम खोले हैं। घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी नामजदगी की गई है।

बरेलीJun 30, 2024 / 12:55 pm

Avanish Pandey

आईजी डाॅ. राकेश सिंह।

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर रोड पर प्लाट पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड मामले में शामिल आरोपियों पर शिकंजा बढ़ता जा रहा है। मुख्य आरोपी राजीव राना, उसके भाई, बेटे व गुर्गों समेत 26 आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने मुकदमे में 21 और उपद्रवियों के नाम खोले हैं। घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी नामजदगी की गई है। अन्य आरोपियों की भी सीसीटीवी कैमरों से पुलिस पहचान करने में जुटी है। हुए मुकदमों में बीजेपी से बिथरी चैनपुर के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल समेत 19 नामजद और 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। इसमें दो गुट एक राजीव राना दूसरा आदित्य उपाध्याय आरोपी पाए गए।
दो पक्षों पर हुए थे मुकदमें
एक पक्ष से मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय, उसका बेटा अभिराज, चौकीदार और उसके अज्ञात साथी आरोपी बनाए गए थे। दूसरे में मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय के कर्मचारी शीशगढ़ के गांव बैरमनगर का रहने वाला रोहित शर्मा की ओर से राजीव राना, हरिओम, गौरीशंकर, संजय, राधे, आशीष, राजन, रोहित ठाकुर, केपी यादव, शिवम ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, राधे और 150 अज्ञात के खिलाफ लिखाया गया। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और घटना के कई वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 21 अन्य बदमाशों को मुकदमों में नामजद किया है। पुलिस टीमें बनाकर इन सभी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
गैंगस्टर व एनएसए लगाकर की जाएगी कर्रवाई, जब्त होगी प्रापट्री
पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए लगाकर कार्रवाई की जाएगी। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए विवेचना में इनसे संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गैंगस्टर के बाद सभी आरोपियों की प्रापट्री चिह्नित कर उसका जब्त किया जाएगा। इसको लेकर भी कवायद शुरू कर दी है।
अब तक 26 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
गोलीकांड मामले में पुलिस अब तक 26 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इसमें एक पक्ष से बिल्डर राजीव राना, उसके भाई हरिओम व राधेश्याम, दो बेटे आशीष व राजन, ड्राइवर दिनेश, रोहित, संजय, होटल सीके वैली का मैनेजर मनोज कटियार, नमन गोस्वामी, हर्ष शर्मा, अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, शैलेंद्र प्रताप, विशाल, मुनाजिर अली उर्फ मुन्ना लभेड़ा, शिवओम, रविंद्र, सनोज, संदेश, पंकज गुप्ता, ओमकार राठौर, ललित सक्सेना और दूसरे पक्ष से मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय व उसके बेटे अभिराज को जेल भेजा जा चुका है। इस तरह पूरे मामले में दोनों गुटों से अब तक 26 बदमाशों को पुलिस जेल भेज चुकी है। इसके अलावा रोहित ठाकुर का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होने पर उसे भी जेल भेजा जाएगा। शनिवार की रात दो और आरोपी केपी यादव व सुभाष लोधी को पकड़ा गया है।
फायरिंग कांड में सभी आरोपियों पर की जा रही है कड़ी कार्रवाई
आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि फायरिंग कांड में सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर एक्ट में उनकी अवैध प्रॉपर्टी को अटैच किया जाएगा। पुलिस कार्रवाई गुंडे, बदमाशों, अपराधियों, माफिया पर जारी रहेगी। जमीन कब्जा करने वाले सभी आरोपियों की प्रॉपर्टी चिन्हित की जा रही है।

Hindi News/ Bareilly / माफिया के गुर्गे समेत 21 उपद्रवियों के नाम मुकदमे में खोले, गैंगस्टर, एनएसए की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो