बरेली

बरेली के युवक ने दी सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी, जानें क्या है लारेंस विश्नोई का कनेक्शन

मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बरेली के युवक ने धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने उसे नोएडा के सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था। बरेली के भोजीपुरा इलाके में उसके घर पहुंचकर एसओजी ने पूछताछ की है।

बरेलीOct 29, 2024 / 04:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बरेली के युवक ने धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने उसे नोएडा के सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था। बरेली के भोजीपुरा इलाके में उसके घर पहुंचकर एसओजी ने पूछताछ की है। उसके परिवार वालों से अलग अलग पूछताछ की गई। घर वालों से उसकी किस नंबर से बातचीत होती थी। उसकी डिटेल भी निकाली जा रही है। कहीं उसका लारेंस विश्नोई के साथ कोई कनेक्शन तो नहीं है। इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

नोएडा में चाचा के पास रहता है तैयब कारपेंटर

मुंबई पुलिस को धमकी भरे टेक्स्ट मैसेज के जरिए सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी। सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, जल्द बुरा होगा’। धमकी के बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की, जिससे पता चला कि वह नोएडा में है। दरअसल वह अपने चाचा के पास रह रहा है और कारपेंटर का काम करता है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित सेक्टर 92 स्थित एक कोठी में पेंटर का काम कर रहा था।मुंबई पुलिस ने सेक्टर 39 पुलिस के साथ मिलकर तैयब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई। पुलिस इस धमकी के पीछे तैयब के मकसद और उसके किसी संगठित गिरोह, विशेषकर पंजाब के बिश्नोई गिरोह से कनेक्शन की जांच कर रही है। चर्चा है कि तैयब का पंजाब के एक गिरोह से संबंध हो सकता है। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ सप्ताह बाद सलमान खान को भी धमकी दी गई, और माना जा रहा है कि इस कांड में बिश्नोई गिरोह का हाथ हो सकता है।

सिलाई का काम करते हैं तैयब के पिता

20 वर्षीय तैयब के पिता मोहम्मद ताहिर अंसारी सिलाई का काम करते हैं, और उसके परिवार में दो बहनें भी हैं। उसके पिता ने भी तैयब के इस कृत्य पर हैरानी जताई है। बरेली एसओजी और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि धमकी का मकसद क्या था और क्या किसी अन्य व्यक्ति ने उसे इस काम के लिए उकसाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बनकर धमकी दी थी।। मोहम्मद ताहिर भोजीपुरा के गांव मुड़िया के रहने वाले हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसिंया तैयब अंसारी के परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से पूछताछ कर रहीं हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बरेली के युवक ने दी सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी, जानें क्या है लारेंस विश्नोई का कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.