बरेली

बरेली में पश्चिमी बंगाल की कंपनी लगाएगी खमीर प्लांट, पशुपालकों की बढ़ेगी आमदनी

किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ा तोहफा। पश्चिमी बंगाल की एक बड़ी कंपनी बरेली में बहेड़ी में खमीर प्लांट लगाएगी। कम्पनी ने इसके लिए यूपीसीडा को 12 एकड़ जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसी उम्मीद है कि, दिवाली से पहले कंपनी को भूखंड आवंटित हो जाएगी।
 

बरेलीOct 06, 2022 / 12:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

cm yogi

किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ा तोहफा। पश्चिमी बंगाल की एक बड़ी कंपनी बरेली में बहेड़ी में खमीर प्लांट लगाएगी। कम्पनी ने इसके लिए यूपीसीडा को 12 एकड़ जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसी उम्मीद है कि, दिवाली से पहले कंपनी को भूखंड आवंटित हो जाएगी। बहेड़ी के मेगा फूड जोन में 27 कंपनियां भूखंड आवंटित करा चुकी हैं। यूपीसीडा ने बरेली में बहेड़ी के मुड़िया मुकर्रमपुर में 250 एकड़ में मेगा फूड जोन तैयार कर रहा है। मेगा फूड जोन में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने का काम पूरा हो गया है। प्रोस्टेड चीज की मशहूर कंपनी डेयरी क्राफ्ट ने 12.6 एकड़ का भूखंड मेगा फूड जोन में अलॉट कराया था। डेयरी क्राफ्ट करीब 220 करोड़ का निवेश मेगा फूड जोन में करेगी।
खमीर बनाने के लिए 150 करोड़ का निवेश

अब पश्चिमी बंगाल की खमीर बनाने वाली कंपनी मेगा फूड जोन में करीब 150 करोड़ का निवेश करने जा रही है। प्रस्ताव जमा करा दिया है। यूपीसीडा का दावा है कि, कंपनी की मांग के अनुसार, 12 एकड़ जमीन आवंटित करने की तैयारी दीवाली तक पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़े – समान गोत्र में शादी करने पर नाराज पंचायत का फरमान, लड़की छोड़ो नही तो समाज से बहिष्कार

फसल और दूध की मिलेगी अच्छी कीमत

मेगा फूड जोन में फूड उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के आने से यूपी के किसान और पशुपालकों को फायदा होगा। रोजगार के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ जाएगी। उत्तराखंड किसानों को भी अपनी फसल और दूध की अच्छी कीमत मिल सकेगी।
यह भी पढ़े – Weather Updates : यूपी से गुजर रही है मानसून की ट्रफ लाइन, मौसम विभाग का अलर्ट 5-11 अक्टूबर तक लखनऊ में होगी झमाझम बारिश

मेगा फूड जोन में बड़ी कंपनियां दिखा रहीं रुचि – यूपीसीडा
यूपीसीडा आरएम संतोष कुमार ने कहा कि, पश्चिमी बंगाल की एक बड़ी कंपनी ने मेगा फूड जोन में 12 एकड़ जमीन खमीर बनाने का उद्योग लगाने के लिए जमीन आंवटित करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर अमल शुरू किया गया है। उम्मीद है दिवाली तक कंपनी को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। मेगा फूड जोन में बड़ी कंपनियां रुचि दिखा रहीं हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली में पश्चिमी बंगाल की कंपनी लगाएगी खमीर प्लांट, पशुपालकों की बढ़ेगी आमदनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.