दो पक्षों में बवाल हो रहा है। फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धान का है। जिसमें दो पक्ष ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से एक दूसरे पर बरसा रहे हैं। इसमें 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
मोहल्ला निवासी नूर बानो ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के ही इसरार, फरजंद अली, आरिफ, शान मोहम्मद, आविया एकजुट उसके मकान पर आकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर पति बाबू व उनके भाई सबुद्दीन को लाठी-डंडों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। थोड़ी देर के बाद ही छतों के ऊपर से ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जब महिला की वृद्ध सास वुनक्का (65) अपने बेटे को बचाने आईं तो आरोपियों ने उनके सिर पर ईंट मार दी। वुनक्का को सीएचसी ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथ ही दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।