बरेली

Bareilly Smart City: शहर की सड़कें बदहाल, मेयर को दिया ज्ञापन

स्मार्ट सिटी के अलग अलग क्षेत्रों के लोग सड़क की समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर निगम पहुँचे। मेयर डॉ उमेश गौतम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

बरेलीDec 30, 2024 / 04:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। स्मार्ट सिटी के अलग अलग क्षेत्रों के लोग सड़क की समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर निगम पहुँचे। मेयर डॉ उमेश गौतम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की सड़को के खस्ताहाल हैं। लोग डेढ़ दशक से इस परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य नहीं हो सका है। मेयर डॉ उमेश गौतम ने जाँच के निर्देश देते हुए सड़को को गड्डा मुक्त कराने के आदेश दिए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप, ठेकेदार ने बजट के कारण छोड़ा काम

मलूकपुर की मुख्य सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है सड़क की खुदाई हो चुकी है परंतु मलूकपुर नाला बिलाल के होटल से लेकर दीपक जरनल स्टोर तक की लगभग 120 मीटर की सड़क पर काम नही हो रहा है। जानकारी के मुताबिक लोगों से पता चला है कि बजट के कारण काम छोड़ा जा रहा है। बदहाल सड़कों के कारण आए दिन राहगीर समस्या का सामना कर रहे हैं।

इंद्रा मार्केट रोड पर गहरे-गहरे गड्डे

इंद्रा मार्केट की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है ज़िला अस्पताल की ओर से जिला परिषद तक की इंद्रा मार्केट सड़क का निर्माण करवाया जाये इस सड़क पर हररोज़ हज़ारो लोग दूरदराज से ख़रीदारी के लिये आते है,और जिला अस्पताल के मरीजो के अलावा अन्य क्षेत्रों के राहगीर भी इस सड़क पर आते जाते है जनता की सुविधा के लिये इस सड़क का निर्माण करवाया जाएं।

वार्ड 30 की भी ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल

वार्ड 30 में स्वाले नगर नवददिया, बड़ी मस्जिद से लेकर गोल्डन चिकन शॉप तक लगभग 90 मीटर की सड़क पर गड्ढे हो चुके है इसी तरह फाटक से लेकर भगभनतापुर तक लगभग 70 मीटर की सड़क बदहाल और जर्जर है हो चुकी है,लगभग 15 साल से लोग समस्या से जूझ रहे है, दोनों सड़को का सर्वे करवाकर जनहित में जनता की सहूलियत के लिये सड़क निर्माण करवाया जाएं।

वार्ड 42 में कराया जाए सीवर लाइन का निर्माण

वार्ड 42 चौधरी तालाब दीप टेलर्स नगरीय प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र के पास से होलिका मन्दिर तक जर्जर सड़क का निर्माण और शिवम कैरो फैक्ट्री तक की गली की सड़क व सीवरलाइन निर्माण करवाई जाये क्षेत्र के लोग लम्बे समय समस्याओं के कारण परेशानियों का सामना कर रहे है।

वार्ड 7 और 4 में भी सड़क निर्माण कराने की मांग

सुभाष नगर वार्ड 7 की आर्य पुत्री इण्टर कालेज की सड़क एवं गुरुद्वारा से मस्जिद की सड़क के अलावा वार्ड 4 की एमजी कानमेट स्कूल पाल कॉलोनी वाली सड़क काफी समय से जर्जर हो चुकी है सड़क पर गड्डो होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है सड़को सर्वे करवाकर सड़क निर्माण करवाया जाएं।

जीआईसी रोड पर दोनों साइडों में होना चाहिए फुटपाथ

नॉवल्टी चौराहा स्थित सुभाष मार्केट उपजा प्रेस क्लब से खलील हॉयर सेकेंडरी स्कूल तक के दोनों ओर फुटपाथ बनाया जाएं, प्रेस क्लब की सड़क पर नालियो की व्यवस्था दुरुस्त नही है जिस कारण आयेदिन गन्दा पानी सड़क पर जमा रहता है,यहाँ फुटपाथ और नालियो की व्यवस्था दुरुस्त की जाये।

मेयर ने दिया निर्माण कार्य का आश्वासन

वार्ड 80 सूफी टोला मालियों की गली में टाइल्स सड़क जर्जर है गड्डो में कीचड़ जमा होने से गन्दगी रहती है जर्जर सड़क को बनवाया जाएं। इस मौके पर पम्मी खाँ वारसी, डॉ सीताराम राजपूत, दानिश खान, हाजी फैज़ान खाँ क़ादरी, निक्की वर्मा, फ़ैज़ मोहम्मद, शादाब रज़वी, हाजी साकिब रज़ा खाँ, नईम खान आदि रहे।

Hindi News / Bareilly / Bareilly Smart City: शहर की सड़कें बदहाल, मेयर को दिया ज्ञापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.