1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली निवासी डिप्टी जेलर का बेटा निकला लुटेरा, कुंडल लूट में हुई मुठभेड़, साथी संग गिरफ्तार

मुरादाबाद में महिला से कुंडल लूटने की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि देवबंद (सहारनपुर) की डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल था। उसने अपने साथी नीशू के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात में उन्होंने आठ दिन पहले चोरी की गई बाइक का इस्तेमाल किया था। अविरल 8 मार्च को ही चोरी के एक मामले में जेल से रिहा हुआ था।

2 min read
Google source verification

बरेली। मुरादाबाद में महिला से कुंडल लूटने की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि देवबंद (सहारनपुर) की डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल था। उसने अपने साथी नीशू के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात में उन्होंने आठ दिन पहले चोरी की गई बाइक का इस्तेमाल किया था। अविरल 8 मार्च को ही चोरी के एक मामले में जेल से रिहा हुआ था।

सोमवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें अविरल के पैर में गोली लगी है। उनके पास से लूटा गया कुंडल, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद किया गया है।

कैसे हुई थी वारदात

मुरादाबाद की रागिनी ठाकुर रोजाना की तरह रविवार सुबह करीब 9 बजे सत्संग से घर लौट रही थीं। जब वह मानसरोवर कॉलोनी के पास पहुंचीं, तभी बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर एक कान का कुंडल लूट लिया। इस दौरान रागिनी घायल भी हो गईं। सूचना मिलने पर मझोला पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा, मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे पता चला कि लूट की वारदात दो बदमाशों ने मिलकर की थी। फुटेज में दिखा कि एक बदमाश वारदात से पहले बाइक से उतर गया था, जबकि दूसरा कुंडल लूटकर भाग गया। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार रात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अविरल का आपराधिक इतिहास

एसपी सिटी ने बताया कि अविरल बरेली के सुभाष नगर का निवासी है। उसके पिता 2014 में बीमारी के कारण निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद उसकी मां कल्पना डिप्टी जेलर बनीं। लेकिन अविरल पहले से ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था।

2011 में पहली बार बाइक चोरी की थी

अब तक चोरी और लूट के 15 से अधिक मामले दर्ज

8 मार्च को जेल से रिहा हुआ और 10 मार्च को फिर बाइक चोरी की

16 मार्च को रागिनी ठाकुर से कुंडल लूट लिया

नीशू भी है अपराधी, छह मुकदमे दर्ज

अविरल का साथी नीशू भी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी और लूट के छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दोनों के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

क्या बरामद हुआ

लूटा गया कुंडल

चोरी की बाइक

तमंचा और कारतूस


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग