बरेली

BAREILLY NEWS : बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, महिला प्रधान और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इज्जतनगर में बर्थडे पार्टी के मौके पर लाइसेंसी रायफल और नाजायज पिस्टल से कई राउंड हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बरेलीDec 30, 2024 / 07:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर में बर्थडे पार्टी के मौके पर लाइसेंसी रायफल और नाजायज पिस्टल से कई राउंड हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय ने बताया कि पार्टी 29 दिसंबर की है। थाना इज्जतनगर में गिरधारीपुर गांव की महिला प्रधान उनके जेठ और एक रिश्तेदार के खिलाफ फायरिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्राम प्रधान के बच्चे का था जन्मदिन, ताऊ ने दिखाया हथियार से जलवा

इज्जतनगर क्षेत्र के गिरधारीपुर में रविवार को ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी के बच्चे को बर्थडे था। इस मौके पर प्रधान के जेठ वीरपाल उर्फ वीरु ने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग की थी। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक के बाद एक फायर झोंका गया। इस बैकग्राउंड में म्यूजिक का भी पूरा साथ मिला। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी, वीरपाल उर्फ वीरु और एक अज्ञात पर मुकदमा लिखा गया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी

ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी और उनके जेठ वीरपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घर पर दबिश दी थी, लेकिन फायरिंग करने वाले आरोपी घर से फरार हैं। इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि वीरपाल उर्फ वीरु की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी फरार है। जल्द की उसकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / BAREILLY NEWS : बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, महिला प्रधान और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.