बरेली

संतोष गंगवार का रिपोर्ट कार्ड: बरेली सांसद के कोटे में पड़ रह गए 4.5 करोड़, न सवाल पूछे, न ‌डिबेट की

बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार ने 17वीं लोकसभा में मात्र 9 सवाल पूछे हैं। सांसद जी ने मात्र 1 डिबेट मे हिस्सा लिया है।

बरेलीMay 02, 2024 / 05:11 pm

Janardan Pandey

इंदिरा गांधी की इमरजेंसी के दौरान जेल जा चुके संतोष कुमार गंगवार लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। आइए 17वीं लोकसभा में उनके प्रदर्शन को देखते हैं…
संतोष गंगवार की संसद मे कुल हाजिरी 94%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
समयकाल : बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्स : पीआरएस इंडिया

संतोष गंगवार की डिबेट मे हिस्सेदारी 1
डिबेट मे हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 22.3
यूपी के सांसदों के एवरेज से 31.9
सोर्स: पीआरएस
ये सांसद संतोष गंगवार केंद्र सरकार में मंत्री हैं। मंत्री सदन में बहस के दौरान सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।इसलिए हम उनकी भागीदारी की रिपोर्ट नहीं करते हैं। वे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करते और प्रश्न नहीं पूछते, या निजी सदस्य बिल पेश नहीं करते। डेटा 01-06-2019 से 10-02-2024 तक की अवधि से मेल खाता है।
यूपी की ताजा खबरें- UP News in Hindi

कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 19.50 करोड़ रुपए
कुल मिले बजट 12 करोड़ रुपए
कुल खर्च बजट 7.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजट 4.5 करोड़ रुपए
समयकाल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्स : एमपी लैड्स
सांसद संतोष गंगवार ने प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.2
यूपी के सांसदों का एवरेज 0.9

बरेली सांसद संतोष गंगवार ने सवाल पूछे 9
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 133
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 99
जीवन रक्षक दवाओं के लिए एपीआई की आपूर्ति
मछली के संरक्षण में रासायनिक फॉर्मेलिन का उपयोग
विदेशी विश्वविद्यालय के परिस

(इस स्टोरी के शोध कार्य में शिवम ठाकुर ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)

Hindi News / Bareilly / संतोष गंगवार का रिपोर्ट कार्ड: बरेली सांसद के कोटे में पड़ रह गए 4.5 करोड़, न सवाल पूछे, न ‌डिबेट की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.