बरेली

बरेली: मौलाना तौकीर रजा के बदले तेवर, बोले- सामूहिक निकाह कराएंगे, धर्म परिवर्तन नहीं

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल(आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा 21 जुलाई को ही सामूहिक निकाह कराएंगे।

बरेलीJul 18, 2024 / 01:32 pm

Avanish Pandey

मौलाना तौकीर रजा(फाइल फोटो)

बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल(आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा 21 जुलाई को ही सामूहिक निकाह कराएंगे। एक बार मौलाना फिर बयान से पलटते हुए नजर आए। अब तौकीर रजा ने धर्म परिवर्तन के बयान से मुकर गए हैं। कहा कि 21 जुलाई को ही सामूहिक निकाह कराएंगे, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं कराएंगे।
प्रशासन ने बनाया दबाव
मौलाना तौकीर रजा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी टीम पर कार्यक्रम कैंसिल कराने को दबाव बनाया गया। तौकीर रजा 21 जुलाई को ही सामूहिक निकाह कराने पर अड़े हैं। कहा कि प्रशासन की अनुमति होने पर ही निकाह कराया जाएगा।
5 जोड़ों का कराएंगे निकाह
तौकीर रजा इस बार अपने बयानों से पलटे हुए नजर आए। हिंदू संगठनों के विरोध की वजह हो या फिर प्रशासन का दबाव, लेकिन अब तौकीर रजा ने धर्म परिवर्तन की बात नकार दी है। सिर्फ 5 जोड़ों का निकाह कराने की बात कही है। तौकीर रजा ने दावा किया कि जिन लोगों का निकाह होना है वह पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं अब सिर्फ निकाह होना है। कहा कि ये लोग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, इस्लाम धर्म में बिना निकाह के साथ रहना अवैध माना जाता है।
डीएम रविंद्र कुमार ने सामूहिक निकाह को लेकर कहा कि अनुमति पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी। साथ ही चेतावनी दी कि बरेली की कानून व्यवस्था खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में कह दिया कि प्रशासन की अनुमति के बगैर कार्यक्रम किया गया तो कार्रवाई निश्चित है, किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / बरेली: मौलाना तौकीर रजा के बदले तेवर, बोले- सामूहिक निकाह कराएंगे, धर्म परिवर्तन नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.