होटल में पार्टनर हैं दोनों, शहर में करोड़ों के अन्य कारोबार
मुरादाबाद के रहने वाले होटल मालिक 16 साल से शहर की एक बड़ी कॉलोनी में रह रहे हैं। बरेली में एक दूसरी पाश कालोनी के रहने वाले कारोबारी अपने दोस्त को बरेली लेकर आया था। इसके बाद उन्होंने एक होटल खोला। उसमें दोनों पार्टनर भी है। होटल मालिक के पार्टनर की बीवी से प्रेम संबंध हो गये। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों लोगों के बीच रात-दिन घंटों वीडियो काॅल पर बात होने लगी। साथ रेस्टोरेंट घूमने जाने लगे। उनके बीच शारीरिक संबंध भी बनते थे। जब पार्टनर ने अपने दोस्त और बीवी को रंगे हाथों रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया, तो वह दोनों माफी मांगने लगे। बोले आइन्दा ऐसा काम कभी नहीं करेंगे। किसी को मत बताना, वरना बीवी बच्चों और समाज के साथ इज्जत का तमाशा बन जायेगा। ऐसा कह कर मामले को शांत करा दिया।
महिला ने की जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश, पुलिस को नहीं दी सूचना
होटल मालिक से विरोध करने के बाद पार्टनर ने अपनी बीवी से इसका विरोध किया तो उसने धमकाया। कहा कि वह जान दे दगी। इसके बाद पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। शहर के एक बड़े अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज हुआ, लेकिन अस्पताल वालों और घरवालों ने मिलकर इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। मामले को दबा दिया गया। होटल पार्टनर ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के सारी हरकतें अपने ससुरालियों को बताई तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पत्नी को मायके बुलाकर ले गये। वहीं होटल मालिक और उसके भाई मां बहन ने भी उसके साथ मारपीट की। कहा जो आरोप हैं वह गलत हैं।
चैट के स्क्रीन शाट कराये डिलीट
होटल पार्टनर ने बताया कि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास दोनों की चैट के जो स्क्रीन शॉट थे वह इन लोगों ने मारपीट कर ले लिये। उन्हें डिलीट करवा दिया। दोनों के परिवार वालों तक मामला पहुंच चुका है। होटल के पार्टनर ने बताया कि इस मामले के बारे में दोनों के परिजनों के साथ वह दोस्त के परिवार वालों और उसकी पत्नी को भी जानकारी दी, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। आरोप लगाते हुये कहा कि यह दोनों जल्द की शादी करने के बाद देश छोड़कर फरार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शहर के कई रईस लोग पंचायत कर चुके हैं। अभी भी पंचायत चल रही है। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से किसी के जरिये शिकायत की है। अगर मेरी शर्तें नहीं मानी गईं तो मैं इसमें एफआईआर दर्ज कराऊंगा।