बरेली

डिजिटल पेमेंट में बरेली को प्रदेश में पहला स्थान

डिजिटल पेमेंट के मामले में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी बरेली से पीछे रह गए।

बरेलीOct 05, 2018 / 11:29 am

suchita mishra

डिजिटल पेमेंट में बरेली को प्रदेश में पहला स्थान

बरेली। स्मार्ट सिटी बरेली के खाते में बड़ी उपलब्धि आई है। देश भर के सभी स्मार्ट सिटी में डिजिटल पेमेंट की रैंकिंग में बरेली को 7वां स्थान मिला है। प्रदेश के स्मार्ट सिटी में बरेली को पहला स्थान मिला है। बरेली ने लखनऊ, आगरा, कानपुर, झाँसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ जैसे शहरों को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है। मेयर का कहना है कि देश भर के 72 स्मार्ट शहरों में से बरेली को 7वां स्थान मिला है इससे ये साबित होता है कि बरेली की जनता स्मार्ट हो रही है।
ये भी पढ़ें

कालेधन की तलाश में बरेली में इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड, मच गया हड़कंप

मिलेगा इनाम

केंद्र सरकार के डिजिटल इण्डिया को बरेली ने सबसे पहले अपनाते हुए प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है। बरेलियंस के इस योगदान की वजह से बरेली को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से पुरुष्कार भी मिलेगा। देश भर के स्मार्ट शहरों में शामिल प्रदेश के शहरों में बरेली को 7वां, कानपुर को 9वां, आगरा को 15वां, झाँसी को 25वां, अलीगढ़ को 26वां, वाराणसी को 29वां,मुरादाबाद को 49वां और राजधानी लखनऊ को 67वां स्थान मिला है।
ये भी पढ़ें

सिपाही हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा, जानिए कौन कौन लोग थे शामिल

सबको पीछे छोड़ा

डिजिटल पेमेंट के मामले में बरेली ने प्रदेश के सभी स्मार्ट सिटी को पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी बरेली से पीछे रह गए। डिजिटल पेमेंट में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले बरेली के नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह बड़ी बात है कि बरेली को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। आगे भी हम डिजिटल पेमेंट के मामले में तमाम योजनाएं लोगों तक पहुंचाते रहेंगे। मेयर उमेश गौतम का कहना है कि अब बरेली के लोग स्मार्ट हो रहे है और हम आगे भी सरकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें

विवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाही के समर्थन में उतरा था ये सिपाही, ये वीडियो हुआ था वायरल

Hindi News / Bareilly / डिजिटल पेमेंट में बरेली को प्रदेश में पहला स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.