scriptबरेली के डॉक्टर को उत्तराखंड में बनाया पुलिस उपाधीक्षक, सीएम धामी ने दिया नियुक्ति पत्र | Patrika News
बरेली

बरेली के डॉक्टर को उत्तराखंड में बनाया पुलिस उपाधीक्षक, सीएम धामी ने दिया नियुक्ति पत्र

बरेली नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. आदित्य तिवारी को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा के बाद पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के पद पर नियुक्ति मिली है।

बरेलीOct 18, 2024 / 07:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. आदित्य तिवारी को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा के बाद पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के पद पर नियुक्ति मिली है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।

संबंधित खबरें

दो साल से निगम में थे तैनात

डॉ. तिवारी, जो पिछले दो साल से बरेली नगर निगम में पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे, ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 दी थी। इस परीक्षा के लिखित परिणाम 27 फरवरी और 5 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जिसमें डॉ. तिवारी का चयन पुलिस उपाधीक्षक के पद के लिए हुआ।

बरेली में स्वास्थ्य अधिकारी के पद से देंगे इस्तीफा

डॉ. तिवारी ने बताया कि वह अगले महीने अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देकर उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से ज्वाइंनिंग पत्र सौंपा है, और वह जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

Hindi News / Bareilly / बरेली के डॉक्टर को उत्तराखंड में बनाया पुलिस उपाधीक्षक, सीएम धामी ने दिया नियुक्ति पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो