बरेली

बरेली के बिल्डर ने झूठ बोलकर किया तीसरा निकाह, छह माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाई, जाने मामला

लखनऊ में आशियाना क्षेत्र के आशिया मऊ इलाके में रहने वाली शबनम खान (33) ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बरेलीDec 18, 2024 / 09:25 am

Avanish Pandey

बरेली। लखनऊ में आशियाना क्षेत्र के आशिया मऊ इलाके में रहने वाली शबनम खान (33) ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह छह महीने की गर्भवती थीं। घटना का कारण पति द्वारा तीसरी शादी करना बताया जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं।

पहले पति की मृत्यु के बाद मायके में रह रही थीं

शबनम के पिता इखलाक अहमद ने बताया कि उनकी बेटी ठाकुरगंज स्थित एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम कर रही थीं। उनका पहला विवाह अजीज से हुआ था, जो सऊदी अरब में नौकरी करते थे। अजीज की बीमारी के चलते कुछ समय पहले मौत हो गई थी। अजीज से शबनम का एक बेटा मोहम्मद भी है। पहले पति के निधन के बाद शबनम अपने मायके में रहने लगीं। करीब दो साल पहले, इखलाक ने बरेली के इज्जतनगर निवासी मोहम्मद मियां, जो पेशे से बिल्डर हैं, के साथ उनकी शादी तय की। मोहम्मद मियां ने बताया था कि उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और उनके चार बच्चे हैं, जो बरेली में रहते हैं। इखलाक ने इसी जानकारी के आधार पर शबनम का निकाह मोहम्मद मियां से करा दिया।

पति की तीसरी शादी से बढ़ा तनाव

शादी के बाद मोहम्मद मियां ने आशिया मऊ में एक किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया और वहीं से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगे। कुछ समय पहले, बिहार निवासी महजबी नामक महिला के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। मोहम्मद मियां ने रविवार को शबनम को बिना बताए महजबी से निकाह कर लिया और उसे लेकर घर आ गए। तीसरी शादी का पता चलने के बाद मंगलवार को शबनम और मोहम्मद मियां के बीच तीखी बहस हुई। झगड़े के बाद शबनम अपने कमरे में चली गईं। थोड़ी देर बाद, मोहम्मद मियां जब कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने शबनम को फांसी पर लटका हुआ पाया। पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहली पत्नी के जीवित होने का खुलासा

घटना की जानकारी मिलने पर शबनम के पिता इखलाक पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि मोहम्मद मियां की पहली पत्नी जीवित है और बरेली में रह रही है। इखलाक ने मोहम्मद मियां पर झूठ बोलकर शादी करने और उनकी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस मामले पर एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। शबनम के परिवार द्वारा तहरीर दी जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली के बिल्डर ने झूठ बोलकर किया तीसरा निकाह, छह माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाई, जाने मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.