scriptमास्क ना लगाने पर बैंक गार्ड ने ग्राहक को गोली मारी | Bank guard shoots customer for not applying mask | Patrika News
बरेली

मास्क ना लगाने पर बैंक गार्ड ने ग्राहक को गोली मारी

बैंक में बगैर मास्क आ रहे ग्राहक को पहले गार्ड ने रोका और जब ग्राहक नहीं माना तो उसे गोली मार दी। गोली लगने से बैंक शाखा में अफरा-तफरी मच गई। घायल ग्राहक को अस्पताल भिजवाकर पुलिस ने गार्ड काे गिरफ्तार कर लिया है।

बरेलीJun 25, 2021 / 09:38 pm

shivmani tyagi

gun_shot.jpg

bank gaurd

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बरेली. मास्क लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद बैंक के गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी। घायल हालत में आनन-फानन में ग्राहक को अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह घटना स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है।
यह भी पढ़ें

Sputnik-V Vaccination 2021:स्पूतनिक- वी वैक्सीनेशन के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन,जानिए सारे नियम,पढ़िए पूरी खबर

प्राथमिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि सिविल लाइंस में रहने वाले रेलकर्मी राजेश कुमार पासबुक में एंट्री कराने के लिए शुक्रवार को बैंक की शाखा पहुंचे थे। बैंक शाखा की गेट पर तैनात गार्ड केशव प्रसाद ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। गार्ड ने कहा कि उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ है और बगैर मास्क वह किसी को भी बैंक में अंदर प्रवेश करने नहीं दे सकते। बताया जाता है कि इसी को लेकर रेलकर्मी राजेश गुस्से में आ गए और जबरन बैंक शाखा में प्रवेश करने लगे इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
यह भी पढ़ें

तीन दिन के दौरे पर कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी ने किया स्वागत

गुस्साए बैंक के गार्ड ने ग्राहक के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल होकर शाखा में ही गिर पड़े। इससे बैंक शाखा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल रेलकर्मी को अस्पताल भिजवा कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। बैंक मैनेजर गीता भूषण ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को यही बयान दिया है कि गोली कैसे चली उन्हें जानकारी नहीं। वह गोली की आवाज सुनकर बाहर आई तो ग्राहक घायल हालत में पड़ा हुआ था जिसे तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। बैंक शाखा की कुछ ग्राहकों ने बताया कि रेलकर्मी को पहले गार्ड ने वापस भेज दिया था और जब वह मास्क लगाकर दोबारा पहुंचे तो गार्ड ने उन्हें लंच के बाद आने को कहा। बोला कि लंच हो गया है लंच के बाद ही पासबुक में एंट्री होगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और रेलकर्मी जबरन अंदर घुसने लगे इसी दौरान गोली चली।

Hindi News / Bareilly / मास्क ना लगाने पर बैंक गार्ड ने ग्राहक को गोली मारी

ट्रेंडिंग वीडियो