कार चालक रविकांत ने बताया कि वह सुभाषनगर के रहने वाले हैं और फरीदपुर के भरतपुर ग्रामीण बैंक में कैशियर हैं। वे सुबह घर से बैंक जाने के लिए निकले थे। बड़ा बाईपास पर पुल के पास अचानक उनकी कार के सामने छुट्टा पशु आ गया। जिसके बाद रविकांत ने अचानक ब्रेक लगाए तो ब्रेक लगाते ही कार में स्पार्किंग के साथ आग लग गई। रविकांत ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसके बाद हादसे को देखकर कई लोग इकट्ठा हो गए।
अग्निशमन बल ने बुझाई आग घटना के दौरान बड़ा बाईपास की एक लेन पर यातायात रुक गया। मौके पर पहुंची ने अग्निशमन को बुलाया और आग पर काफी देर बाद काबू पाया गया। इस दौरान राहगीरों ने जलती कार का वीडियो भी बनाया है। बाद में मौके पर मौजूद बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने कार को सड़क से हटवाकर साइ़ड में खड़ा कराया। इसके बाद यातायात को दोबारा शुरु किया गया।