बरेली। बरेली की बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री से 4 मई 2018 को बघीरा (बाघ) को रेस्क्यू किया गया था। अब वह कानपुर जू की शान बना हुआ है। बघीरा ने 68 दिन तक 47 कर्मचारियों को छकाया था। इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड) एवं वर्ल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ (डब्ल्यूटीआई) की टीम की डॉ. रितिका ने ट्रैकुलाइजर से अचूक निशाना मारकर रेस्क्यू किया। उस समय वह दो साल का था।
बरेली•Feb 09, 2024 / 11:55 am•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / बरेली की बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री से रेस्क्यू किया बघीरा बना कानपुर जू की शान, पकड़ने में लगा था इतना वक्त