25 को पड़ी थी डकैती
25 अक्टूबर की रात न्यामती स्थित एसबीआई शाखा में डकैतों ने सेंध लगाई और 22 किलो सोना चोरी कर लिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी तोड़ दी, जिससे पहचान में कठिनाई हो। इस मामले की जांच में जुटी कर्नाटक पुलिस को सुराग मिलने पर बदायूं के ककराला कस्बे में छापेमारी करनी पड़ी।
पांच दिन की रेकी के बाद छापेमारी
कर्नाटक पुलिस की टीम पिछले पांच दिनों से बदायूं में डेरा डाले हुए थी। टीम ने संभावित आरोपियों की पहचान और ठिकानों की रेकी के बाद स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद शुक्रवार रात ककराला में एक साथ कई घरों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। कर्नाटक पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्हें शहर के अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ संदिग्ध सीधे तौर पर सोने की डकैती में शामिल हो सकते हैं।
टीम में अधिकारी शामिल
कर्नाटक से आई पुलिस टीम में एक आईपीएस अधिकारी समेत आठ सदस्य शामिल थे। इस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान ककराला कस्बे में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग रातभर इस कार्रवाई को लेकर चर्चा करते रहे। कर्नाटक पुलिस और बदायूं पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद चोरी किए गए सोने का पता लगाने और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी।