बरेली

बदायूं: मुकरी से सिर कुचलकर दादी और नातिन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जाने मामला

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में शुक्रवार रात घर के बाहर घेर में सो रही महिला और उसकी पांच साल की नातिन की सिर कूचलकर हत्या कर दी।

बरेलीJan 11, 2025 / 01:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में शुक्रवार रात घर के बाहर घेर में सो रही महिला और उसकी पांच साल की नातिन की सिर कुचलकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह चारपाई पर दोनों के शव खून से लथपथ मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हत्या से जुड़े साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। हत्या क्यों और किस वजह से की है, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है।

घर के बाहर घेर में एक ही चारपाई पर सो रहे थे दादी व नातिन

गांव हयातनगर नगर निवासी विजय की मां 50 वर्षीय मीना और 5 वर्षीय बेटी कल्पना घर से 200 मीटर दूरी पर घेर में शुक्रवार रात सोई थीं। परिवार के अन्य लोग घर में सो रहे थे। देर रात किसी समय हत्यारे ने सोते समय चारपाई पर ही दादी व नातिन के सिर पर कपड़े कूटने वाली मुकरी से हमला कर हत्या कर दी। शनिवार सुबह जब मीना, नातिन के साथ घर नहीं पहुंची, तब मीना की बेटी उन्हें देखने घेर में पहुंची। जहां दोनों के शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे।

मौके पर खून से सनी मिली कपड़े कूटने वाली मुकरी

घटनास्थल पर खून से सनी कपड़े धोने की मुकरी जमीन पड़ी हुई थी। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर अलापुर इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का ज्याजा लिया। परिजनों से रंजिश के बारे में जानकारी ली, लेकिन अभी परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने से इंकार किया है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हत्या क्यों और किस वजह से हुई है, इसका पता लगाने की कोशिश जारी है।

Hindi News / Bareilly / बदायूं: मुकरी से सिर कुचलकर दादी और नातिन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.