कई नेताओं को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा
राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बरेली के चौकी चौराहे पर भारी संख्या में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें पुलिस बल ने रोक लिया। पुलिस और सपाइयों की काफी देर तक नोकझोंक होती रही। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
इन लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद फरहान अली, जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव, जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, जिला ब्रजेश आजाद जिला महासचिव, अमरीश यादव,गौरव यादव, संजय मेवाती, इमरान प्रधान, नाजिम,सुनील सागर आदि लोगों को हिरासत में ले लिया।
ये लोग रहे शामिल
ज्ञापन में पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, बहेड़ी विधायक अताउर रहमान, भोजीपुर विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत शरण, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह समेत अन्य सपा नेता और सपा पार्षद मौजूद रहे।
भारी पुलिस फोर्स तैनात
प्रदर्शन की खबर सुनते ही एसपी सिटी मानुष पारीक ने कलेक्ट्रेट, चौकी चौराहा, दमोदर पार्क, सपा कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी। ताकि कोई हंगामा न हो जाए। सपा नेता कलेक्ट्रेट तक नहीं पहुंच पाए। कुछ रास्तें में ही गिरफ्तार हो गए, और बढ़े चेहरों को सपा कार्यालय पर ही रोक लिया गया। इसके बाद कार्यालय पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनसे ज्ञापन ले लिया।