
बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर मारपीट की और फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद सुभाषनगर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सुभाषनगर के ग्राम फतेहपुर निवासी कल्यान सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने भतीजे पिंटू के साथ घर में बैठा थे। तभी बाहर से तेज आवाजें सुनाई दीं। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो मोहल्ले के ही उर्मिला पत्नी मुलायम, कपिल और भूरा पुत्र मुलायम, सोनपाल पुत्र प्रताप और प्रहलाद पुत्र नरेशपाल वहां मौजूद थे। पीड़ित का आरोप है कि उर्मिला ने अपने बेटों कपिल, भूरा और सोनपाल को उकसाते हुए कहा कि जो तमंचे मैंने दिए हैं उनसे इन्हें जान से मार दो। इन दोनों ने पूरे गांव में मेरी बदनामी कर रखी है और मेरी राजनीति खत्म कर दी है।
इतना सुनते ही पीड़ित और उसके भतीजे ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने जबरदस्ती घर में घुसकर उन्हें पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। कपिल, भूरा और सोनपाल ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, लेकिन पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के अंदर भाग गए।
पीड़ित डायल 112 पर सूचना दी, पुलिस वाहन का सायरन सुनते ही आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन भागते-भागते वे पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
17 Mar 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
