बरेली

बरेली जेल पहुंचते ही अतीक अहमद ने कर दिया बड़ा ऐलान, राजनीतिक दलों में हड़कंप

अतीक अहमद जेल में ही बनाएगा चुनाव की रणनीति

बरेलीJan 01, 2019 / 11:10 am

jitendra verma

बरेली। लखनऊ के व्यापारी की देवरिया जेल में पिटाई करवाने के आरोपी बाहुबली अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली की जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बरेली में मंगलवार सुबह जिला जेल पहुंचे अतीक अहमद ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान कर दिया। जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अतीक अहमद ने कहा कि वो आने वाला लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेगा और अभी तय नहीं किया है कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा इसके साथ ही उसने कहा कि यही समय है तय करने का और इसी लिए वो सकून से आया है।
जेल में होगा तय
अतीक अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वो जरूर चुनाव लड़ेगा और किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा ये यही जेल में ही तय होगा। फिलहाल जेल में अतीक अहमद को अन्य बंदियों से अलग तन्हाई में रखा गया है और जेल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Bareilly / बरेली जेल पहुंचते ही अतीक अहमद ने कर दिया बड़ा ऐलान, राजनीतिक दलों में हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.