बरेली

भाजपा नेता की गिरफ्तारी: 10 साल पुराने मामले में आया गैर जमानती वारंट

दस साल पुराने सड़क हादसे के मामले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री कैलाश दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बरेलीOct 29, 2024 / 11:15 am

Avanish Pandey

बरेली। दस साल पुराने सड़क हादसे के मामले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री कैलाश दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी रविवार देर रात उनके घर पहुंचे और गैर-जमानती वारंट का हवाला देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, सोमवार को यह मामला तूल पकड़ने लगा जब दिवाकर के परिवार ने शिकायत की कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अभद्रता की। इस पर भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर पूछा कि बिना नोटिस के रात में दबिश क्यों दी गई और क्यों परिवार से अभद्रता की गई।

दस साल पहले हुई थी बाइक दुर्घटना

दिवाकर के परिवार के मुताबिक, भमौरा निवासी कैलाश दिवाकर की बाइक 10 साल पहले किसी अन्य बाइक से टकरा गई थी, जिसमें वे खुद भी घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद दूसरे पक्ष ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया, लेकिन दिवाकर के परिवार का कहना है कि उन्हें इस केस की कोई सूचना या समन नहीं मिला। अचानक पुलिस ने बिना नोटिस के घर आकर दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया।

जिलाध्यक्ष का आरोप: बिना समन दिए दबिश

जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वारंट था तो पहले नोटिस जारी करना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान परिवार के साथ अभद्रता की और कार्यकर्ता का अपराध एक सामान्य हादसा था, कोई आपराधिक कृत्य नहीं।

प्रशासनिक अधिकारियों से की शिकायत

कैलाश दिवाकर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बाद जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत एसपी देहात और सीओ नीरज मिश्र से की। उनका आरोप है कि इस गिरफ्तारी में पुलिस का रवैया अशोभनीय था। दूसरी ओर, सीओ नीरज मिश्र ने बताया कि गैर-जमानती वारंट होने की वजह से दबिश दी गई थी, और कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कैलाश को जेल भेजा गया।

Hindi News / Bareilly / भाजपा नेता की गिरफ्तारी: 10 साल पुराने मामले में आया गैर जमानती वारंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.