बरेली

नायब तहसीलदार और सीओ समेत पांच को गिरफ्तार कर हाजिर करें

दहेज हत्या के मामले में गवाहों के सम्मन जारी न करने को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने थाना नवाबगंज के थानाध्यक्ष से जवाब तलब करने का आदेश दिया है और मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में नायब तहसीलदार सतवीर सिंह, सीओ हर्ष मोदी, और तीन अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

बरेलीJan 03, 2025 / 11:46 am

Avanish Pandey

बरेली। दहेज हत्या के मामले में गवाहों के सम्मन जारी न करने को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने थाना नवाबगंज के थानाध्यक्ष से जवाब तलब करने का आदेश दिया है और मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में नायब तहसीलदार सतवीर सिंह, सीओ हर्ष मोदी, और तीन अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

नवाबगंज में दर्ज हुआ था दहेज हत्या का मामला

थाना नवाबगंज में कुछ समय पहले साबिर समेत अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच सीओ हर्ष मोदी द्वारा की गई थी। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को गवाह सरफराज के बयान दर्ज हुए। लेकिन कोर्ट ने पाया कि अन्य गवाहों के सम्मन अब तक जारी नहीं किए गए हैं।

कोर्ट की नाराजगी

थाना नवाबगंज के पैरोकार ने कोर्ट को बताया कि गवाहों के सम्मन जारी नहीं किए गए थे। इस पर कोर्ट ने कहा कि थानाध्यक्ष और पैरोकार न्यायिक प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कोर्ट ने आदेश में यह भी लिखा कि इस देरी से अभियुक्तों को गवाहों को प्रभावित करने का मौका मिल सकता है, जो न्याय के लिए हानिकारक है।

गिरफ्तारी वारंट और सुनवाई की अगली तारीख

कोर्ट ने गवाहों में शामिल नायब तहसीलदार सतवीर सिंह, डॉ. प्रवीन यादव, डॉ. शत्रुंजय वर्मा, हेड मोहर्रिर शिवम वर्मा, और विवेचक सीओ हर्ष मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

थानाध्यक्ष से जवाब तलब और एसएसपी को आदेश

कोर्ट ने थानाध्यक्ष नवाबगंज से जवाब तलब किया है और एसएसपी बरेली को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करें। न्यायाधीश ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Hindi News / Bareilly / नायब तहसीलदार और सीओ समेत पांच को गिरफ्तार कर हाजिर करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.