हिंदी टाइपिंग का ज्ञान नहीं
कई ऑपरेटरों को हिंदी टाइपिंग का मूल ज्ञान भी नहीं था। नियुक्ति के समय टेस्ट की प्रक्रिया सिर्फ कागजों पर पूरी की गई थी। गूगल की मदद से जैसे-तैसे काम चलाने वाले ऑपरेटर टेस्ट में फेल हो गए हैं। नगर निगम में कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ियों ने प्रशासन और एजेंसी के बीच विवाद पैदा कर दिया है। जांच पूरी होने पर ही यह तय हो सकेगा कि कौन दोषी है और किसे कुर्सी पर बने रहने का अधिकार मिलेगा।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
नगर निगम ने ऑपरेटरों की हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग की जांच कराई है। एक समिति इस पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। अधिकारियों ने साफ किया है कि रिपोर्ट के आधार पर योग्य और अयोग्य ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन ऑपरेटरों को सांठगांठ कर नौकरी दी गई थी, अब उनकी योग्यता पर सवाल खड़े हो गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट के बाद इनकी नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। जानकारों का कहना है कि पूर्व अधिकारियों ने अपने लाभ के लिए नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां करवाई थीं।