scriptजामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन | Announcement to reward the accused of firing on Jamia students | Patrika News
बरेली

जामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन

पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस ने संस्था के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बरेलीFeb 02, 2020 / 11:09 am

jitendra verma

जामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन

जामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन

बरेली। दिल्ली के जामिया में प्रदर्शनकारी छात्रों पर गोली चलाने वाले नाबालिग को इनाम देने की घोषणा की गई है। बजरंगी लाल जनकल्याण सेवा समिति ने सीबीगंज क्षेत्र में बैठक की जिसमे आरोपी को 5100 रूपये इनाम देने की घोषणा की गई। इतना ही नहीं संस्था ने आरोपी को नाथूराम गोडसे की उपाधि देने की घोषणा भी की है। पुलिस को जब इसका पता चला तो पुलिस ने संस्था के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन
बैठक में किया एलान

सीबीगंज के गांव मथुरापुर में बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति की एक बैठक आयोजित हुई थी । जिसमें प्रदर्शन कर रहें जामिया मीलिया इस्लामिक विश्वविद्यालय के छात्रों पर गोली चलाने वाले नाबालिग को 51,00/- रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई थी । साथ ही बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा उसे नाथूराम गोडसे की उपाधि देने की घोषणा की गई ।जिसका एक पत्र भी जारी किया गया था। पत्र के वायरल होने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध जताया।
मुकदमा हुआ दर्ज
मामला संज्ञान में आने के बाद सीबीगंज थाने के उप निरीक्षक सहेन्द्र पाल मलिक की तरफ से बजरंगी लाल जन कल्याण सेवा समिति के प्रदेश प्रमुख अमन सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष मनु कृष्ण सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मोहित बाथम,के खिलाफ सीबीगंज थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

Hindi News / Bareilly / जामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन

ट्रेंडिंग वीडियो