कार्यदायी एजेंसी को दिया नोटिस, कार्रवाई होना तय
नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर इंजीनियर और ठेकेदारों को हिदायत दे दे हैं, कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता न बिगड़े, लेकिन ठेकेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को माडल टाउन क्षेत्र के डीडीपुरम में सड़क, नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। 22 लाख रुपये का ठेका राजीव ट्रेडर्स एजेंसी को दिया गया। रविवार को क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पार्षद पति अतुल कपूर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने पीली ईंट और घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किए जाने का विरोध कर दिया। लोग भड़क गए। उन्होंने काम को रोक दिया। निगम के अधिकारी और इंजीनियरों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर टीमें पहुंची और लगाई गई पीली ईंटों को जेसीबी से उखड़वा कर वापस भेज दिया तब जाकर लोग शांत हुए।
कमीशनखोरी के चक्कर में लगा रहे घटिया सामग्री
22 लाख रुपये की लागत से नगर निगम निर्माण कार्य करा है। स्थानीय लोगों ने घटिया सामग्री से निर्माण कार्य का विरोध करते हुए काम रोक दिया। उनका आरोप है कि ठेकेदार कमीशनखोरी के लालच में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसी फर्म पर केवल जुर्माना लगाने जैसी कार्रवाई न करके ब्लैक लिस्ट किया जाए, ताकि दूसरी फर्म के ठेकेदार ऐसी गलती न करें।
राजीव ट्रेडर्स पर जुर्माना लगाने की तैयारी
नगर निगम के इंजीनियर वीर प्रताप पटेल ने बताया कि हमने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को देखा। कार्यदायी एजेंसी राजीव ट्रेडर्स द्वारा पीली ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। एजेंसी को नोटिस जारी करके जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।