बरेली

बरेली में बीच चौराहे पर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जाने वजह

सिकलापुर के रहने वाले दयाशंकर रविवार रात घर जा रहे थे। तभी रास्त में कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बरेलीMar 17, 2025 / 12:10 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के सिकलापुर चौराहे के पास रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे 62 वर्षीय दयाशंकर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की तलाश शुरु

सिकलापुर के रहने वाले दयाशंकर रविवार रात घर जा रहे थे। तभी रास्त में कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

हत्या की सूचना मिलते ही सीओ सिटी और इंस्पेक्टर कोतवाली मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि अब तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में बीच चौराहे पर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जाने वजह

लेटेस्ट बरेली न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.