भीख मांगकर पत्नी व अपना पेट भरता था मृतक
मामला बारादरी थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ला कटरा चांद खां का है। 60 साल के पूरनलाल पुत्र मिहीलाल की रविवार सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरनलाल भीख मांगकर अपना और अपनी पत्नी गीता का पेट पालता था। पोस्टमार्टम हाउस पर पत्नी गीता ने बताया कि आनंद आश्रम के पास पूरनलाल सड़क पार कर रहे थेए इतने में तेज रफ्तार स्कूटी आ गई और उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत को देखते हुए शनिवार रात करीब नौ बजे पूरनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार सुबह सात बजे उसने दम तोड़ दिया।
देवर और जेठ से परेशान होकर छोड़ दिया था घर
मृतक की पत्नी ने बताया कि चार साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई। मौत के बाद गीता और उसका पति पूरनलाल को देवर और जेठ का बेटा आए दिन परेशान करने लगे। इसके बाद परेशान होकर दोनों घर छोड़कर आनंद आश्रम के पास रहने लगे। वहीं रहकर दोनों भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे। शनिवार की शाम सड़क पार करते समय स्कूटी ने टक्कर मार दी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।