बरेली

दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई बुजूर्ग और युवक की जान, जानें कैसे हुआ हादसा

दो अलग-अलग सड़क हादसे में घायल दोनों लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बुधवार रात है, वहीं दूसरा हादसा दो माह पहले का है।

बरेलीDec 12, 2024 / 02:53 pm

Avanish Pandey

बरेली। दो अलग-अलग सड़क हादसे में घायल दोनों लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बुधवार रात है, वहीं दूसरा हादसा दो माह पहले का है। बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजूर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबिक दूसरे युवक का दो माह पहले एक्सीडेंट हुआ था। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। उसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दुकान से लौट रहे बुजूर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

थाना कैंट क्षेत्र के झील गैटिया निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू के साडू खूबचंद ने बताया लाल फटक फ्लाईओवर के नीचे वह चाय की दुकान चलाते थे। बुधवार रात दुकान बंद करके रोजाना की तरह घर को जा रहे थे। तभी पुल के नीचे तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो माह से अस्पताल में चल रहा था इलाज, देर रात हो गई मौत

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के तिलक कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय आकाश के भाई विकास ने बताया की 24 अक्टूबर को चौपुला के पास उसके भाई को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक ठेली चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता था वही तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई बुजूर्ग और युवक की जान, जानें कैसे हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.