अमिताभ बच्चन ने पिता की पहली पत्नी का किया जिक्र
एक्टर अमिताभ ने KBC के सेट पर कहा, “मेरे पिता हरिवंशराय बच्चन अपनी पहली पत्नी के निधन बाद बेहद गंभीर स्थिति में चले गए थे। वह बहुत उदास अवस्था में थे। उस समय उन्होंने जितनी भी कविताएं लिखीं वो सब बहुत दुख से भरी हुई थीं। कुछ साल बाद, उन्होंने कवि सम्मेलन में जाना शुरू किया ताकि कुछ पैसे कमा सकें।” यह भी पढ़ें
बहराइच हिंसा पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, X पर पोस्ट कर सीएम योगी से की ये अपील
बरेली में हुई हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन की पहली मुलाकात
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “ यूपी के बरेली में उनके एक दोस्त हुआ करते थे, उन्होंने पिताजी को अपने पास बुलाया। पिताजी भी उनसे मिलने बरेली पहुंचे। दोनों जब साथ बैठकर डिनर कर रहे थे तब उन्होंने पिताजी से एक कविता सुनाने का अनुरोध किया। इससे पहले कि पिताजी कविता शुरू करते, उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से मां (तेजी बच्चन) को अंदर से बुलाने के लिए कहा।” यह भी पढ़ें