बरेली. पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद अतिसंवेदनशील माने जाने वाले त्रिशूल हवाई अड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे एयरबेस को कमांडो ने अपने घेरे में ले लिया है। वायुसेना के आला अफसर खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। संदिग्धों की तलाश में खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय से अलर्ट मिलते ही अफसर व जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर कैंट व आइटीबीपीए बीएसएफ कैंपस में चौकसी कड़ी कर दी गई है। जवानों की छुट्टी पर भी रोक लगाने का फैसला हुआ है। यह एयरबेस भी आतंकियों की हिटलिस्ट में भी रहा है। इस लिहाज से पूरा एयरबेस की सुरक्षा का जिम्मा कमांडों को सौंपा गया है। अन्य जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पिछले दिनों पाकिस्तानी जासूस एजाज पकड़ा गया था। इस लिहाज से भी जांच शुरू हुई है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसने त्रिशूल को लेकर कोई प्लान तो आतंकियों तक नहीं पहुंचाया था। वैसे भी अभी तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि एजाज एयरबेस और सैन्य क्षेत्र की सूचनाएं एकत्र कर आतंकियों को देता था। यही वजह है इंटलीजेंस बरेली को लेकर बार-बार अलर्ट जारी कर रही है। एयरबेस के आसपास हो रहे हैं अवैध निर्माण कुछ कॉलोनियां और अवैध निर्माण तो हवाई अड्डे की दीवार से सटकर किए गए हैं। नए अवैध निर्माण भी धड़ल्ले से जारी हैं। हालात यह हैं कि दीवार के करीब बने मकानों की छत से कूदकर कोई भी संदिग्ध एयरबेस में प्रवेश कर सकता है। इसको लेकर एयरबेस अफसरों ने पुलिस व प्रशासनिक के अफसरों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज इज्जतनगर पुलिस ने त्रिशुल एयरवेस के आसपास रहने वाले लोगो की चेकिंग की।