बरेली

पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने आग लगाकर की आत्मदाह, वीडियो वायरल, जाने मामला

सोशल मीडिया पर दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। एक युवक के जिस्म से आग की लपटे निकल रही हैं। इस पूरे नजारे का लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ लोग कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग का गोला बने युवक की बाद में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेलीJan 13, 2025 / 12:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। सोशल मीडिया पर दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। एक युवक के जिस्म से आग की लपटे निकल रही हैं। इस पूरे नजारे का लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ लोग कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग का गोला बने युवक की आग बुझाने के बाद मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कैंट में किराए के मकान पर रहता था सलीम

वायरल वीडियो पर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में जो शख्स आग का गोला बनते दिख रहा है, उसकी शिनाख्त 40 साल के सलीम के रूप में हुई। सलीम मूल रूप से बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर का रहने वाला है। इन दिनों कैंट थाना क्षेत्र के खजुरिया में रह रहा है। शराब के आदी सलीम ने रविवार देर रात अचानक उसने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। उसका पूरा जिस्म आग की लपटों से झुलस गया और वह घर के बाहर भागा। उसके चीखने की आवाज सुनकर इलाके के लोग भी जमा हो गए। सलीम को आग का गोला बना देख आसपास के लोग भी आ गए। कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन उसकी मौत हो गई।

पत्नी से झगड़े के बाद लगाई आग

मृतक सलीम शराब पीने का आदी था और कबाड़ बीनने का काम करता था। पत्नी नाजमीन भी घरों में झाड़ू पोछा करके गुजारा करती थी। रविवार दे रात सलीम का झगड़ा पत्नी नाजमीन से हुआ। कहासुनी इतनी बड़ी कि सलीम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग भी सकते में हैं।

Hindi News / Bareilly / पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने आग लगाकर की आत्मदाह, वीडियो वायरल, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.