बरेली

पति से झगड़े के बाद ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान, परिवार के लोग बता रहे कुछ और, जाने क्या

फतेहगंज पूर्वी के बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पति के साथ बात कर रही 50 वर्षीय महिला ने अचानक ट्रैक पर गुजरी मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी।

बरेलीJan 20, 2025 / 01:18 pm

Avanish Pandey

बरेली। फतेहगंज पूर्वी के बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पति के साथ बात कर रही 50 वर्षीय महिला ने अचानक ट्रैक पर गुजरी मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। पल भर के अंदर पत्नी को लाश में तब्दील होते देख पति स्तब्ध रह गया। गांव के लोगों के मुताबिक पति-पत्नी अपनी पारिवारिक परिस्थितियों से परेशान थे। वहीं परिजनों ने बताया कि वह रिश्तेदारी में जाते समय ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई।

धड़ से अलग हुआ महिला का सिर

रविवार दोपहर करीब तीन बजे कैंट के गांव मोहनपुर निवासी पुत्तूलाल और उनकी पत्नी सोमवती रेलवे ट्रैक किनारे बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच शाहजहांपुर की ओर से मालगाड़ी आई तो सोमवती अचानक उसके आगे कूद गई। मालगाड़ी की चपेट में आकर पल भर में सोमवती का सिर धड़ से अलग हो गया। पुत्तूलाल कुछ देर के लिए बेसुध हो गए। इस मामले में पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतका के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन का ध्यान नहीं दिया। इस वजह से वह मालगाड़ी की चपेट में आ गईं।

पति ने भी की ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, तब भी कुछ बोल नहीं पाए। उनके हाथ-पैर भी कांपने लगे। एक और ट्रेन गुजरी तो उन्होंने भी उसके आगे दौड़ने की कोशिश की। काफी देर बाद कुछ संयत हुए तो बताया कि शाहजहांपुर के महमूदापुर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। वहां कोई आग से झुलस गया था। इसी बीच रास्ते में अचानक पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

Hindi News / Bareilly / पति से झगड़े के बाद ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान, परिवार के लोग बता रहे कुछ और, जाने क्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.