बरेली

मकर सक्रांति पर प्रशासन और पुलिस ने कराया खिचड़ी भोज, ये रहे मौजूद

मकर सक्रांति के अवसर पर पुलिस विभाग ने कोतवाली पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। पुलिस के आलाधिकारियों ने कोतवाली परिसर में पहुंचने वाले सभी लोगों को खिचड़ी भोज कराया। साथ ही जरुरतमंदों को कंबल वितरण किए। एडीजी रमित कुमार शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांति के मौके पर सह भोज का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कुंभ के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी है।

बरेलीJan 14, 2025 / 02:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। मकर सक्रांति के अवसर पर पुलिस विभाग ने कोतवाली पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। पुलिस के आलाधिकारियों ने कोतवाली परिसर में पहुंचने वाले सभी लोगों को खिचड़ी भोज कराया। साथ ही जरुरतमंदों को कंबल वितरण किए। एडीजी रमित कुमार शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांति के मौके पर सह भोज का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कुंभ के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी है।

सभी लोगों की दी गई मकर सक्रांति की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान एडीजी ने सभी को मकर सक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं दी। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक ने भी सभी को मकर सक्रांति के पर्व के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। खिचड़ी भोज के दौरान एडीजी, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने लोगों को अपने हाथ से खिचड़ी वितरण की। बरेली की जनता ने खिचड़ी सह भोज के लिए बरेली पुलिस की तारीफ की।

खिचड़ी भोज में ये अफसर रहे मौजूद

खिचड़ी वितरण के दौरान एडीजी, रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव , सीओ द्वितीय सहित जिले के सभी सीओ मौजूद रहे। इस बार खिचड़ी सह भोज का आयोजन सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में आयोजित किया गया।

Hindi News / Bareilly / मकर सक्रांति पर प्रशासन और पुलिस ने कराया खिचड़ी भोज, ये रहे मौजूद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.