सोमवार को किसानों के खातों में भेजा जाएगा 11 करोड़
एडीएम रितु पुनिया ने बताया कि किसानों और मिल प्रबंधन के बीच लिखित आश्वासन के बाद उनका धरना प्रदर्शन समाप्त करवा दिया गया है। बरखेड़ा बजाज शुगर मिल प्रबंधन ने जानकारी दी कि 9 नवंबर को 5 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खातों में किया जा चुका है। 11 नवंबर को 10 करोड़ रुपये और 15 नवंबर तक 10 करोड़ रुपये और जमा किए जाएंगे। शेष राशि का पूरा भुगतान 15 दिसंबर 2024 तक किसानों के खातों में करने का आश्वासन दिया गया है।
8 नवंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे थे किसान
बजाज शुगर मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान न करने को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि फैक्ट्री शुरू होने वाली है लेकिन अभी तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। किसानों का मिल प्रबंधन पर करीब 96 करोड़ रुपये का बकाया था। एडीएम के पहुंचने के बाद रविवार को 96 करोड़ बकाया मिलने का आश्वासन मिलने के बाद किसान संतुष्ट हो गए और धरना समाप्त कर दिया। धरना प्रदर्शन में किसान ललित कुमार, गोपाल सरन, गुड्डू गंगवार, अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, ब्रह्म प्रकाश दीक्षित, मेवाराम, बालक राम, योगराज सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे।