एडीएम (ई) दिनेश कुमार को कुल 31 कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनमें जनप्रतिनिधियों से पत्राचार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, यातायात प्रबंधन, गन्ना एवं चीनी विकास से संबंधित कार्य शामिल हैं। उनके पेशकार संजीव कश्यप को अब हैसियत प्रमाणपत्र सहायक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
एडीएम सिटी सौरभ दुबे को नजूल भूमि, मंडी, पेट्रोलियम विस्फोटक अधिनियम के तहत काम, गेहूं और धान खरीद सहित कुल 26 कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, वह अपर सर्वे आयुक्त वक्फ, भूलेख अधिकारी, और निवेशकों के लिए भूमि आवंटन से संबंधित कार्य भी संभालेंगे।
एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह को कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है, और वह 23 कार्यों के प्रभारी बने रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम की नई जिम्मेदारियां:
सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें कैंट थाना और महिला थाना क्षेत्रों के साथ नवोदय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे प्रतिष्ठानों की भी जिम्मेदारी दी गई है। एसीएम फर्स्ट को बारादरी, इज्जतनगर और जीआरपी से संबंधित कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसीएम सेकंड किला, सुभाषनगर, और सीबीगंज क्षेत्रों की कानून व्यवस्था का ध्यान रखेंगे।