scriptनजूल, धान खरीद देखेंगे एडीएम सिटी, हैसियत बनाएंगे एडीएम ई, डीएम ने इन अफसरों की बढ़ाई हैसियत | Patrika News
बरेली

नजूल, धान खरीद देखेंगे एडीएम सिटी, हैसियत बनाएंगे एडीएम ई, डीएम ने इन अफसरों की बढ़ाई हैसियत

डीएम रविंद्र कुमार के नए कार्य विभाजन के तहत एडीएम (ई) अब हैसियत प्रमाणपत्र जारी करेंगे, जो पहले एडीएम फाइनेंस की जिम्मेदारी थी।

बरेलीOct 16, 2024 / 11:10 am

Avanish Pandey

बरेली। डीएम रविंद्र कुमार के नए कार्य विभाजन के तहत एडीएम (ई) अब हैसियत प्रमाणपत्र जारी करेंगे, जो पहले एडीएम फाइनेंस की जिम्मेदारी थी। वहीं, नजूल भूमि और धान खरीद का कार्य एडीएम (ई) से लेकर एडीएम सिटी को सौंपा गया है।
एक साल बाद किया कार्य विभाजन

जिलाधिकारी ने कार्यभार संभालने के बाद 15 अक्टूबर 2023 को पहली बार कार्यविभाजन किया था, और अब एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर तीनों एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और दोनों एसीएम की जिम्मेदारियों में फिर से बदलाव किए गए हैं। इस बार एडीएम (ई) दिनेश कुमार की जिम्मेदारियों को सबसे ज्यादा बढ़ाया गया है, जबकि एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह का भार कम कर दिया गया है।
एडीएम (ई) की जिम्मेदारियों में विस्तार:
एडीएम (ई) दिनेश कुमार को कुल 31 कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनमें जनप्रतिनिधियों से पत्राचार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, यातायात प्रबंधन, गन्ना एवं चीनी विकास से संबंधित कार्य शामिल हैं। उनके पेशकार संजीव कश्यप को अब हैसियत प्रमाणपत्र सहायक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
एडीएम सिटी सौरभ दुबे की जिम्मेदारियां:
एडीएम सिटी सौरभ दुबे को नजूल भूमि, मंडी, पेट्रोलियम विस्फोटक अधिनियम के तहत काम, गेहूं और धान खरीद सहित कुल 26 कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, वह अपर सर्वे आयुक्त वक्फ, भूलेख अधिकारी, और निवेशकों के लिए भूमि आवंटन से संबंधित कार्य भी संभालेंगे।
एडीएम फाइनेंस का कार्यभार:
एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह को कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है, और वह 23 कार्यों के प्रभारी बने रहेंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम की नई जिम्मेदारियां:
सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें कैंट थाना और महिला थाना क्षेत्रों के साथ नवोदय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे प्रतिष्ठानों की भी जिम्मेदारी दी गई है। एसीएम फर्स्ट को बारादरी, इज्जतनगर और जीआरपी से संबंधित कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसीएम सेकंड किला, सुभाषनगर, और सीबीगंज क्षेत्रों की कानून व्यवस्था का ध्यान रखेंगे।

Hindi News / Bareilly / नजूल, धान खरीद देखेंगे एडीएम सिटी, हैसियत बनाएंगे एडीएम ई, डीएम ने इन अफसरों की बढ़ाई हैसियत

ट्रेंडिंग वीडियो