बरेली

एडीजी का दीपावली गिफ्ट : शहीदों, डयूटीरत और रिटायर्ड पुलिस परिवारों के साथ खुशियां मनायें अफसर, बांटें मिठाई

एडीजी जोन रमित शर्मा ने धनतेरस और दीपावली पर पुलिस परिवार की एकता और स्नेह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोन के सभी नौ पुलिस कप्तानों को शहीद और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ खुशियां बांटने के निर्देश दिये हैं।

बरेलीOct 29, 2024 / 08:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। एडीजी जोन रमित शर्मा ने धनतेरस और दीपावली पर पुलिस परिवार की एकता और स्नेह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोन के सभी नौ पुलिस कप्तानों को शहीद और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ खुशियां बांटने के निर्देश दिये हैं। एडीजी ने अपने पीलीभीत दौरे के दौरान एसपी अविनाश पांडेय के साथ डयूटी पर तैनात पुलिस वालों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। मिठाई देकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। एडीजी ने पुलिस कप्तानों से कहा है कि वह स्वयं यह सुनिश्चित करें कि जिले में कोई शहीद परिवार और रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का परिवार छूटना नहीं चाहिये। अपने घर परिवार से दूर सुरक्षा में तैनात डयूटीरत पुलिस वालों को भी दीपावली की खुशियां बांटी जायें। जिससे वह खुद को घर से दूर होकर अकेलापन महसूस न करें।

पुलिस विभाग से जुड़े परिवारों को सम्मानित करने का प्रयास

एडीजी ने अपने निर्देश में कहा है कि हर थाने के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक अपनी सुविधानुसार शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजन और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ दीपावली की पूर्व संध्या पर समय बिताएं। उनके साथ मिष्ठान, फल और उपहार बांटकर दीपावली का उल्लास साझा करें। इस भेंट से न केवल पुलिस विभाग के प्रति उनके मन में सम्मान बढ़ेगा, बल्कि उनके योगदान को मान्यता देने का संदेश भी जाएगा।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन

दीपावली के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके कार्य स्थल पर ही मिलेंगे और उन्हें मिठाई और शुभकामनाएं प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों का मनोबल बनाए रखना और उनके कर्तव्य के प्रति सम्मान प्रकट करना है। इससे उनमें पुलिस परिवार एकता की भावना भी प्रबल होगी। एडीजी की इस अनूठी पहल से पुलिस परिवार की इस विशेष भेंट से न केवल पुलिस विभाग में एकता और स्नेह की भावना का संचार होगा, बल्कि पुलिस विभाग का मान-सम्मान भी जनता के बीच बढ़ेगा।

Hindi News / Bareilly / एडीजी का दीपावली गिफ्ट : शहीदों, डयूटीरत और रिटायर्ड पुलिस परिवारों के साथ खुशियां मनायें अफसर, बांटें मिठाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.