योगाभ्यास दौरान योगा टीचर ने उपस्थित समस्त अफसरों व अन्य मौजूद लोगों को योग के प्रति जागरुक किया। साथ ही टीचर ने योगाभ्यास कराकर मानव जीवन में योग के महत्व समझाते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। इसके अलावा जिले के समस्त थानों, कार्यालयों पर भी योग शिविर लगाकर योगाभ्यास किया गया।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित केंद्रीय कारागार-टू में भी योगाभ्यास किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने व कारागार के समस्त जेल स्टाफ और कैदियों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योग किया। करो योग, रहो निरोग के स्लोगन का नारा देते हुए उन्होंने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।